दूरदर्शन पर संबोधन / शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा

 






 




 

भोपाल. कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश की जनता को दूरदर्शन के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दुआएं और प्रार्थना भी असर करती हैं, इसलिए जो जिस धर्म व पंथ का है कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में साथ दे। राज्य सरकार पूरी तैयारी से लड़ाई लड़ रही है, लेकिन बाकी चीजें भी जरूरी हैं। जिस दिन कोराेना संकट समाप्त होगा, गिरिराज की परिक्रमा करने जाऊंगा।


स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख तक का बीमा घोषित


मुख्यमंत्री ने कहा कि डीए स्थगित किया गया है, लेकिन इसे बाद में दे देंगे। केंद्र ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख तक का बीमा घोषित किया है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के अलावा भी कोरोना संकट से लड़ने वाले सरकारी अमले को अनहोनी होने पर 50 लाख की राशि का प्रावधान कर रही है। कोरोना वॉर ग्रुप के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अभी हम 6 लैब में 500 कोरोना टेस्ट रोज कर रहे हैं। इसकी क्षमता 14 लैब में बढ़ाकर 1000 टेस्ट की जाए।




Popular posts
मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
दिल्ली से मुरैना आ रहे युवक की आगरा में मौत, यूपी-बिहार के लिए निकले परिवारों ने कहा- रुके तो भूख से मर जाएंगे
Image
होस्टल से छात्रा गायब, हड़कंप मचा