होस्टल से छात्रा गायब, हड़कंप मचा

जोबट । शासकीय सीनियर कन्या छात्रावास क्रमांक 1 से एक कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा सोमवार अलसुबह लगभग 5 बजे लापता हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, हड़कंप मच गया। इस दौरान होस्टल के पीछे का दरवाजा खुला मिला। सूचना पर छात्रा के परिजन यहां पहुंच गए और तलाश शुरू की। बाद में अधीक्षिका और परिजन ने पुलिस को मामले की सूचना दी। हालांकि दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा अपने एक रिश्तेदार के यहां है। इस पर सभी ने राहत की सांस ली। फिलहाल सामने आया है कि छात्रा अपनी मर्जी से होस्टल से गई थी। पुलिस के अनुसार होस्टल में निवासरत छात्राएं रविवार रात सो गई थीं। सुबह करीब 5 बजे एक छात्रा के गायब होने की जानकारी अन्य छात्राओं को मिली। होस्टल में मौजूद बाई को सूचना दी। वहीं अधीक्षक रेशम मंडलोई को भी घटना के बारे में बताया। बताया जाता है कि रविवार रात अधीक्षक होस्टल में नहीं थीं, जबकि नियमानुसार उन्हें परिसर में ही निवास करना चाहिए। अधीक्षक ने होस्टल पहुंची और छात्रा को तलाशा, लेकिन नहीं मिली। इस पर परिजन को जानकारी दी तो वेहोस्टल पहुंचे और छात्रा के बारे में रिश्तेदारों से भी पता कि या। मगर पता नहीं चला। परिजन अधीक्षक के साथ थाने पहुंचे और मामला बताया। पुलिस ने परिजन को छात्रा से जुड़े दस्तावेज लेकर आने को कहा। पुलिस का कहना है कि बाद में परिजन ने फोन कर बताया कि छात्रा एक रिश्तेदार के यहां है और सकु शल है। पुलिस ने छात्रा और उसके परिजन को बयान के लिए थाने बुलाया है।



एक नोट लिखकर छोड़ने की चर्चा


यह चर्चा भी रही कि छात्रावास से निकलने से पहले छात्रा ने एक नोट लिखा था। हालांकि नोट के बारे में अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई। अधीक्षक और पुलिस ने इस संबंध में इंकार कि या है। उधर, मामले के बारे में एसडीएम अखिल राठौड़ से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा मुझे जानकारी नहीं है। मामले को दिखवाता हूं। वहीं बीईओ नवीन श्रीवास्तव ने कहा मैं फिलहाल बाहर हूं। इसलिए जानकारी नहीं है। उधर, अधीक्षक रेशम मंडलोई ने बताया बीती रात वह अपने घर पर ही थी। सुबह छात्रा के लापता होने की जानकारी मिलने पर तत्काल होस्टल पहुंचे।



पहले विवाद की स्थिति आई थी सामने


कु छ दिन पहले हुआ था विवाद, अधीक्षिका को हटा दिया गया था


छात्रावास में कु छ दिन पहले विवाद की स्थिति सामने आई थी। छात्राओं ने आरोप लगाया था कि अधीक्षिका उन्हें बंधक बनाकर रखती हैं। परिजन से भी नहीं मिलने दिया जाता। इस पर तत्कालीन अधीक्षिका को हटा दिया था।


परिजन को थाने बुलाया


मामले में जोबट पुलिस ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक और परिजन गुमशुदगी की सूचना थाने पर देने आए थे। कि ंतु कु छ समय बाद परिजन ने बालिका के रिश्तेदार के घर मिलने की जानकारी दी है। बयान के लिए सभी को थाने पर बुलाया है।


Popular posts
मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
दिल्ली से मुरैना आ रहे युवक की आगरा में मौत, यूपी-बिहार के लिए निकले परिवारों ने कहा- रुके तो भूख से मर जाएंगे
Image